इस वर्ष Grammy Award 2024 का आयोजन Los Angeles में किया गया।
Grammy Award 2024 में भारतीय संगीतकारों एवं गायकों का जलवा रहा।
भारतीय तबला वादक जाकिर हुसैन ने तीन Grammy Award अपने नाम किये।
भारतीय बांसुरीवादक राकेश चौरसिया ने दो Grammy Award हासिल किये।
फ्यूजन बैंड शक्ति ने 'दि मोमेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम में ग्रैमी 2024 अपने नाम किया।
इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फ्यूजन बैंड शक्ति के सभी सदस्यों को बधाई दी।
फ्यूजन बैंड शक्ति के सदस्य जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन एवं....
वायलिन वादक गणेश राजगोपालन तथा सेल्वगनेश विनायकराम जी है।
इसके अलावा जाकिर हुसैन को 'पश्तो' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन में ग्रैमी अवार्ड मिला।
एवं 'एज वी स्पीक' के लिए जाकिर हुसैन को सर्वश्रेष्ठ समकालीन वाघ एल्बम में ग्रैमी मिला।