IQOO Z9 Price in India: 64MP तगड़े कैमरे एवं 5000mAh की धांसू बैटरी वाला फोन होगा लॉन्च

IQOO का एक और दमदार फोन IQOO Z9 भारत में एंट्री करने को तैयार है। इस फोन में एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का एक धांसू कैमरा मिलने वाला हैं, इसके साथ ही इसमें 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है। इसमें हमें मीडियाटेक का एक दमदार प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से IQOO Z9 Price in India, Specs और Launch Date के बारे में जानेंगे।

IQOO Z9 Specifications

इस फोन में हमें कई सारे बेहतरीन फीचर देखने को मिलने वाले हैं, इसमें हमें 64 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा बैक में देखने को मिलने वाला है, इसके साथ हमें 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी एवं 128GB का मैसिव स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। इसके अन्य फीचर्स के बारे में हम टेबिल के माध्यम से जानते हैं।

Key SpecificationsDetails
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 8300
Rear Camera64 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.44 inches (16.36 cm) OLED
Launch DateNovember 28, 2024 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v12
ChipsetMediaTek Dimensity 8300
CPUOcta-core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsMali-G615 MC6
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density462 ppi
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution9000 x 7000 Pixels
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Fast
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network Support5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiYes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
BluetoothYes, v5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionOn-screen
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

IQOO Z9 Display

इस फोन में हमें 6.44 Inches (16.36 cm) की OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें हमें 462ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इस फोन में हमें 1220×2712 px का डिस्प्ले रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा।

IQOO Z9 Camera

IQOO Z9 Camera

IQOO के इस फोन में हमें 64MP का प्राइमरी कैमरा एवं 2MP का Depth कैमरा बैक में देखने को मिलने वाला हैं। इसके साथ इस फोन में हमें 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलने वाली है। एवं 9000×7000 px की इमेज रेजोल्यूशन क्वालिटी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा Front में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।

IQOO Z9 Battery

फोन की अच्छी परफॉर्मेंस उसकी बैटरी पर भी निर्भर करती है, ऐसे में एक अच्छे फोन में एक दमदार बैटरी का होना आवश्यक हो जाता है। इस फोन में हमें 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। इसके साथ इसमें हमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देखने को मिलती है। इसमें हमें USB Type-C का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।

IQOO Z9 RAM & Storage

फोन की बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए एक अच्छी रैम जिम्मेदार होती है। इस फोन में हमें 8GB की एक तगड़ी रैम देखने को मिलती हैं। जो फोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनती है इसके साथ इसमें हमें 128GB का एक ह्यूज स्टोरेज देखने को मिलता है। जिससे यूजर्स बिना किसी परेशानी के अधिक मीडिया फाइल अपने फोन में स्टोर कर सकता है।

IQOO Z9 Processor

इस फोन में मीडियाटेक का पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8300 देखने को मिलता है। जो फोन की इंटरनल प्रोसेसिंग को और भी स्मूथ बनता है। इसके साथ इसमें हमें Malli-G615 MC6 का ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलता है।

IQOO Z9 Network Connectivity

IQOO Z9 Network

इस ड्यूल सिम फोन में हमें 2G/3G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4G नेटवर्क भी देखने को मिलता है। वीडियो खबरों के अनुसार, इस फोन के इंडियन वेरिएंट में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें हमें Bluetooth v5.3 एवं Wi-Fi 4 आदि देखने को मिलता है।

IQOO Z9 Price in India

IQOO कंपनी ने जब से इस फोन की अनाउंसमेंट की है, तभी से सभी ग्राहकों में बड़ी खुशी और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। सभी इस फोन की कीमत को जानने के लिए उत्सुक है। परंतु अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया खबरों की माने तो यह फोन ₹36,990 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में मिल सकता है।

IQOO Z9 Launch Date in India

बेहतरीन फीचरों से युक्त इस फोन अनाउंसमेंट के साथ ही ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सभी एंड्राइड फोन यूजर इस फोन को खरीदने के लिए बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। परंतु IQOO कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं। लेकिन मीडिया खबरों की माने तो यह फोन इस साल के अंत में नवंबर 2024 तक लॉन्च हो सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने IQOO Z9 के Price, Features और Launch Date के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Technology से जुड़ी नयी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े – Vivo V30 Price in India : 50MP के तगड़े कैमरे वाला 5G फोन जल्द देगा भारत में दस्तक

1 thought on “IQOO Z9 Price in India: 64MP तगड़े कैमरे एवं 5000mAh की धांसू बैटरी वाला फोन होगा लॉन्च”

Leave a Comment