Oppo Find X8 Ultra Price in India: 50MP के पावरफुल कैमरे वाला Oppo का यह फोन उड़ाएगा iPhone की नींदे

Oppo अपनी नई सीरीज OPPO Find X8 Series लेकर आ रहा है। इस सीरीज में हमें OPPO Find X8 एवं OPPO Find X8 Ultra देखने को मिलेगा। इस सीरीज के फोन OPPO Find X8 Ultra में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की पावरफुल बैटरी तथा 1TB का मैसिव स्टोरेज देखने को मिलेगा। Android v14 पर बेस्ड इस फोन में स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से OPPO Find X8 Ultra Price in India, Specs और Launch Date के बारे में जानेंगे।

Oppo Find X8 Ultra Specifications

Oppo के इस फोन में हमें एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा Back में देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ इसमें हमें 16GB की रैम तथा 5000mAh की वायरलेस चार्जिंग वाली बैटरी देखने को मिलती है। आइये इसके अन्य फीचर्स के बारे में हम टेबिल की सहायता से जानते हैं।

SpecificationsDetails
Operating SystemAndroid 14
Custom UIColorOS 14
Device typePhablet
SimDual Sim
ANNOUNCED StatusRumored
Global Release Date2024
Indian Release DateNA
Screen size6.82 inches
TechnologyAMOLED
Screen resolution1440 x 3168 pixels (~510 ppi density)
Refresh Rate120Hz refresh rate
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
TouchscreenCapacitive Touchscreen
Form FactorTouch
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC
CPUOcta-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 5×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPUAdreno 750
Internal Storage256 / 512 GB, 1TB Storage (UFS 4.0)
RAM12 / 16 GB RAM
External StorageNo
Primary camera50 MP (f/1.8, wide) + 50 MP (f/2.6, periscope telephoto) + 50 MP + 50 MP (f/2.2, ultrawide) Quad Camera with LED Flash
Front Camera32 MP (f/2.4, wide)
Video Recording4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps; gyro-EIS; HDR, 10‑bit video
Camera FeaturesOIS, HDR, Panorama, 4K video recording, Hasselblad Color Calibration, gyro-EIS and more
Audio PlayerMP3, WMA, WAV, eAAC+
Video PlayerMP4, H.264, FLAC
GamesYes
SpeakersYes, with stereo speakers
Audio JackUSB Type-C
Battery TypeNon-removable Li-po 5000 mAh battery
Charging100W Quick Charging, 50W wireless charging, 10W reverse wireless
GPRSYes
EdgeYes
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, tri-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.3, A2DP, LE, aptX HD
Infrared PortYes
USBUSB Type-C 3.1, USB OTG
GPS FacilityYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
SpeedHSPA, LTE-A, 5G
2GGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 MHz
3GHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100 MHz
4GDual VoLTE
5GYes
SensorsIn-Display Fingerprint Sensor, Infrared Sensor, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
Other FeaturesFace Unlock, NFC, (IP68) Dust & water resistant

Oppo Find X8 Ultra Camera

इस फोन के बैक में हमें 50MP + 50MP + 50MP + 50MP का Quad कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में हमें 32 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें हमें 4K@30/60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें हमें OIS, HDR, Panorama आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Oppo Find X8 Ultra Display

Oppo Find X8 Ultra Display

इस फोन में हमें 6.82 Inches की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें हमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें हमें 1440×3168 px का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलता है, तथा 510ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 देखने को मिलता है।

Oppo Find X8 Ultra Battery

हर यूजर को एक अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन की तलाश होती है। जिससें फोन को बिना किसी रूकावट अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सके। Oppo के इस फोन में 5000mAh की धांसू बैटरी देखने को मिलती है। इसके साथ-साथ इसमें हमें 100W की फास्ट चार्जिंग तथा 50W की वायरलेस चार्जिंग एवं 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें USB Type-C का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।

Oppo Find X8 Ultra Memory

इस फोन में हमें 12GB एवं 16GB के दो RAM वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। जिससे यूजर्स अपनी आवश्यकता अनुसार RAM चुन सकता है। और अपने फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है। इसके अलावा इसमें हमें 256GB, 512GB एवं 1TB के तीन मैसिव स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के अधिक से अधिक मीडिया फाइल्स को अपने फोन में स्टोर कर सकता है।

Oppo Find X8 Ultra Processor

इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन का पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 देखने को मिलता है, जो मोबाइल की परफॉर्मेंस को बढ़ता है। इसके अलावा इसमें हमें एक Adreno 750 का ग्राफिक्स कार्ड भी देखने को मिलता है।

Oppo Find X8 Ultra Network Connectivity

Oppo Find X8 Ultra

इस फोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो बाकी फोन कंपनियों की तरह इसमें हमें भी 2G/3G/4G फोन नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को मिलती है, इसके साथ-साथ इसमें हमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है, जो इस फोन को एडवांस और आधुनिक बनाती है। जिससे यूजर्स इस फोन की मदद से 5G नेटवर्क का इस्तेमाल बिना किसी रूकावट कर सकता है।

Oppo Find X8 Ultra Price in India

जबसे ग्राहकों को इस फोन के बारे में पता चला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सभी इसकी कीमत के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। Oppo की नई सीरीज के इस फोन की कीमत RAM और स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग देखने को मिल सकती है, परंतु कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक यह फोन ₹78,999 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।

Oppo Find X8 Ultra Launch Date

Oppo कंपनी के इस एडवांस फोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी कयाश लगाये जा रहे हैं। ग्राहक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानने के लिए बेकरार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट की कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है, परंतु इस साल के अंत तक इसकी लांचिंग से जुड़ी खबरें सामने आ सकती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Oppo Find X8 Ultra फोन के Features, Price और Launch Date के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – IQOO Z9 Price in India: 64MP तगड़े कैमरे एवं 5000mAh की धांसू बैटरी वाला फोन होगा लॉन्च

1 thought on “Oppo Find X8 Ultra Price in India: 50MP के पावरफुल कैमरे वाला Oppo का यह फोन उड़ाएगा iPhone की नींदे”

Leave a Comment