OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Price in India: 108MP के खतरनाक कैमरे वाला फोन जल्द होगा लॉन्च

OnePlus एक और खतरनाक फोन OnePlus Nord CE 5 Lite 5G लेकर मार्केट में अपनी हुकूमत जमाने आ रहा है। इसके तगड़े फीचर्स जानकर आप सभी हैरान रह जाएंगे। जब आपको पता चलेगा, कि इसमें 108 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा बैक पैनल में मिलने वाला हैं। तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसके साथ-साथ इसमें आपको 5500mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी, जिससे आप इस फोन को एक बार चार्ज करने पर अधिक समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा इस फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जो कि इस फोन को एडवांस बनाता है। ऐसे ही कई सारे एडवांस Features और OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Price in India एवं Launch Date के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Specifications

OnePlus एक और बेहतरीन फीचरों से युक्त फोन लेकर आ रहा हैं। इस 5G फोन में सेल्फी तथा रील प्रेमियों के लिए 32 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा फ्रंट स्क्रीन पैनल में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें हमें 5500mAh की दमदार बैटरी तथा स्नैपड्रेगन का शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल में हमें ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ऐसे ही कई सारे शानदार फीचर्स के बारे में हम तालिका की मदद से जानते हैं।

SpecificationsDetails
General
Announced OnNot Available
Market StatusRumoured
BrandOnePlus
Price StatusExpected
PriceRs. 19,999
Display
Screen Size6.78 inches
Screen TypeIPS LCD
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density392 ppi
Aspect Ratio20:09
Screen to Body Ratio91.40%
Screen DesignPunch hole
Screen Refresh Rate120 Hz
Screen QualityFHD
Rear Camera
Rear Video Recording1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Rear Camera Features6 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus
Rear Camera SetupTriple, 108MP + 2MP + 2MP
Front Camera
Front Video Recording1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Front Camera SetupSingle, 32MP
Memory & Storage
Phone Variants8GB 256GB
Expandable StorageYes
Performance
GPUAdreno 650
Operating SystemAndroid v15
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 660)
Clock Speed2.2 GHz
Architecture64 bit
Process Technology6 nm
Battery
Battery Capacity55000 mAh
Battery RemovableNo
Battery TypeLi-Polymer
Charger TypeSuper VOOC, 88W
Network & Connectivity
GPSYes A-GPS, Glonass
Network Support5G
BluetoothYes, v5.1
3.5mm Audio JackYes
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
Wi-FiYes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz, MIMO
Bluetooth Typev5.1
Audio Jack3.5 mm
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
Wi-Fi FeaturesMobile Hotspot
SIM 1 Bands5G Bands: FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28, TDD N40 / N41 / N77 / N78, 4G Bands, 3G Bands, 2G Bands
SIM 2 Bands5G Bands, 4G Bands, 3G Bands, 2G Bands
Sensors
Fingerprint ScannerYes
Fingerprint Scanner PositionSide
Miscellaneous Features
SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Display

OnePlus के इस फोन में हमें 6.78 Inches का IPS LCD डिस्पले पैनल देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ इसमें हमें 1080×2400 px का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा तथा 392ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। यह 20:09 एस्पेक्ट Ratio वाली पंच-होल डिस्पले होगी। इसमें हमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। यह एक फुल एचडी डिस्प्ले होगी।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Camera

इस फोन में हमें ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप बैक में देखने को मिलेगा। जिसमें 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे होंगे। इसमें हमें 1920×1080 @ 30 fps तथा 1280×720 @ 30 fps की वीडियो फुटेज रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें हमें फेस डिटेक्शन, टच टू फॉक्स और ऑटो फ्लैश जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट पैनल में हमें 32 मेगापिक्सल का एक सॉलिड सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। जिसमें हमें 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलेगी।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Battery

वनप्लस के इस फोन में आपको 5500mAh की एक नॉन रिमूवेबल बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिससे आप बिना रुके इस फोन का अधिक से अधिक समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें हमें 88W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। इसमें हमें USB Type-C का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Performance

Android v15 पर बेस्ड इस फोन में हमें Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ इसमें हमें स्नैपड्रेगन का पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 देखने को मिलता है। तथा इसमें हमें 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हमें Adreno 650 का ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलता है, जो कि इस फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए जिम्मेदार है।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Memory

यह फोन हमें 8GB रैम में देखने को मिलेगा अभी इसके अन्य RAM वेरिएंट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं। पर हो सकता है कि कंपनी इसके अन्य रैम वेरिएंट्स भी निकाले। इसके अलावा इसमें हमें 256GB का मैसिव स्टोरेज देखने को मिलेगा, जोकि एक्सपेंडेबल होगा। जिससे यूजर अपनी आवश्यकता अनुसार इसके स्टोरेज को Expand करवा पाएगा।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Network Connectivity

OnePlus का यह फोन नैनो सिम बेस्ड ड्यूल सिम कार्ड वाला फोन होगा। इसमें हमें 2G, 3G तथा 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ-साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी भारत में देखने को मिल सकती है। जो कि इस फोन को एडवांस और अपडेटेड बनाती है। जिससे यूजर्स 5G नेटवर्क को इस फोन की मदद से एक्सेस कर पाएगा।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Price in India

OnePlus Nord सीरीज का यह फोन फीचर से लेकर कीमत तक ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल साबित हुआ हैं। जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन ₹19,999 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। परंतु कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Launch Date

OnePlus का यह फोन एडवांस फीचर और अपनी मिड रेंज कीमत की वजह से ग्राहकों की पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में ग्राहक इस फोन की लॉन्चिंग डेट जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं, परंतु OnePlus कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा सामने नहीं आयी हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने OnePlus के आने वाले नए फोन OnePlus Nord CE 5 Lite 5G के Price, Features और लॉन्च डेट के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Technology से जुड़ी नयी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। और अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें।

यह भी पढ़े – Motorola Edge 50 Pro 5G Price in India: 64MP के तगड़े कैमरे वाला मोटोरोला का फाडू फोन मचाएगा तबाही

1 thought on “OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Price in India: 108MP के खतरनाक कैमरे वाला फोन जल्द होगा लॉन्च”

Leave a Comment