Xiaomi 15 Specs, Price & Launch Date: Xiaomi लेकर आ रहा है, सबसे तगड़ा फ्लैगशिप फोन

Xiaomi जल्द ही ग्राहकों के लिए एक तगड़ा फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 लेकर आ रहा है, खबरों के मुताबिक, इस फोन में काफी एडवांस फीचर और टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। अगर इस फोन में कैमरा की बात की जाए तो इसमें 64MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल Rear कैमरा देखने को मिलेंगे। इसी के साथ इस फ्लैगशिप फोन में 5100mAh की एक धांसू बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से Xiaomi 15 Specs, Price और Launch Date के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15 Specifications

Xiaomi 15 एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला फ्लैगशिप फोन होने वाला है, इसमें हमें स्नैपड्रेगन का सबसे तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हैं। अगर इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ हमें 1.5k resolution वाली AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। आइये इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में हम तालिका की मदद से जानते हैं।

CategorySpecification
PERFORMANCE
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
No Of Cores8 (Octa Core)
CPU3.3GHz, Single core, Cortex X4
3.2GHz, Penta Core, Cortex A720
2.3GHz, Dual core, Cortex A520
Architecture64-bit
Fabrication4 nm
RAM12 GB
GraphicsAdreno 750
DESIGN
Screen UnlockFingerprint, Face unlock
DISPLAY
Resolution1200 x 2500 pixels
Aspect ratio20:9
Display TypeAMOLED
Size6.36 inches (16.15 cms)
Bezel-less displayYes, with Punch-hole
Pixel Density436 pixels per inch (ppi)
TouchScreenYes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction1B Colors
Display Refresh Rate120Hz
CAMERA
Rear camera setupTriple
(Primary)64 MP resolution
(Secondary)50 MP resolution
(Tertiary)50 MP resolution
Front camera setupSingle
(Primary)50 MP resolution
FlashLED Rear flash
Video Resolution(Rear) 1920×1080 @ 30 fps
(Front) 1920×1080 @ 30 fps
Camera FeaturesAuto Flash
Auto Focus
Face detection
Touch to focus
Shooting ModesContinuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
BATTERY
TypeLi-Polymer
Capacity5100 mAh
RemovableNo
Fast ChargingYes
STORAGE
Internal Memory512 GB
Expandable MemoryNo
SOFTWARE
Operating SystemAndroid v13
Custom UINo
CONNECTIVITY
SIM ConfigurationDual SIM
NetworkSIM1: 5G, 4G
SIM2: 5G, 4G
SIM1 Bands5G:FDD N3 ; TDD N40
4G:TD-LTE 2300(band 40) ; FD-LTE 1800(band 3)
SIM2 Bands5G:FDD N3 ; TDD N40
4G:TD-LTE 2300(band 40) ; FD-LTE 1800(band 3)
Voice over LTE(VoLTE)Yes
Wi-FiYes, with b/g/n
Wi-fi featuresMobile Hotspot
USBUSB Type-C, Mass storage device, USB charging
BluetoothBluetooth v5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFC ChipsetYes
InfraredYes
SOUND
SpeakerYes
Audio JackYes, USB Type-C
Video PlayerYes, Video Formats: MP4
SENSORS
Fingerprint sensorYes, On-screen
Face UnlockYes
Other SensorLight sensor
Proximity sensor
Accelerometer
Compass
Gyroscope

Xiaomi 15 Camera

Xiaomi के इस फ्लैगशिप फोन में 64MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल Rear कैमरा देखने को मिलेंगे। इसी के साथ हमें 1920×1080 @ 30fps का वीडियो Resolution देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। जो 1920×1080 @ 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी वाला होगा।

Xiaomi 15 Display

Xiaomi 15 फोन में हमें 6.36 Inches (16.15 cm) की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसमें 1200×2500 px का स्क्रीन रेजोल्यूशन एवं 436 ppi की पिक्सल Density देखने को मिलेगी। इस फोन में हमें LTPO पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ्लैगशिप फोन में 1500 nits की peak brightness देखने को मिलेगी।

Xiaomi 15 RAM & Storage

फोन की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए रैम और स्टोरेज अच्छा होना आवश्यक है, अगर खबरों की माने तो Xiaomi 15 फोन में हमें 12GB की रैम देखने को मिलेगी। जो इस फोन को पावरफुल बनाती है। इसी के साथ हमें 512GB का Non Expandable स्टोरेज देखने को मिलता है। जिससे यूजर्स अधिक से अधिक फाइल डाटा अपने फोन में स्टोर कर सकता है।

Xiaomi 15 Battery

अगर इस फ्लैगशिप फोन की बैटरी के बारे में बात की जाए, तो इस फोन में हमें 5100mAh की एक धांसू बैटरी देखने को मिलती है, जो इस फोन को दमदार बनाती है। जिससे यूजर्स को बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। वह अधिक समय तक बिना किसी रूकावट के फोन का इस्तेमाल कर पाएगा। इसी के साथ इस फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है। जो फोन को बेहतर बनाती है।

Xiaomi 15 Series

Xiaomi 15 Processor

Android v13 पर बेस्ड इस फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रेगन का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 देखने को मिलेगा। जो इस फोन को बाकी फोन से अलग बनाता है। इसके अलावा इस फोन में हमें Adreno 750 का Graphics कार्ड देखने को मिलेगा।

Xiaomi 15 Connectivity

Xiaomi के इस फोन में हमें Dual सिम स्लॉट देखने को मिलता है। अगर नेटवर्क की बात की जाए तो Sim1 एवं Sim2 दोनों में हमें 5G एवं 4G दोनों नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके साथ हमें Wi-Fi, Bluetooth v5.3, GPS एवं NFC Chipset आदि देखने को मिलता है।

Xiaomi 15 Price

जब से ग्राहकों को Xiaomi के इस फ्लैगशिप फोन के बारे में पता चला है, उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा है। सभी इस फोन के बारे में ही बात कर रहे हैं। ऐसे में इस फोन की कीमत को लेकर काफी क़यास लगाए जा रहे हैं। अभी Xiaomi कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत के बारे में कोई Official घोषणा नहीं की गई। लेकिन खबरों की माने तो, यह फोन हमें ₹57,990 की अनुमानित कीमत पर बाजारों में देखने को मिलेगा।

Xiaomi 15 Launch Date

हाल ही में रिलीज हुयी, Xiaomi 14 Series ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, ऐसे में कंपनी के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 की लॉन्चिंग की खबर ने ग्राहकों की खुशी में चार-चाँद लगा दिए हैं। सभी इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लांचिंग डेट के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक यह फोन हमें इस साल के अंत तक लगभग अक्टूबर 2024 तक देखने को मिल सकता है।

1 thought on “Xiaomi 15 Specs, Price & Launch Date: Xiaomi लेकर आ रहा है, सबसे तगड़ा फ्लैगशिप फोन”

Leave a Comment